इंडिया के लोगों का talent देखकर हैरान रह जाओगे 🤣🤣
इंडिया इस great Water Hand Pump Jugaad Viral Video: 'ये वाला टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.', बंदे ने देसी जुगाड़ से बना दिया ऑटोमैटिक हैंडपंप 🤣🤣🤣 Handpump Viral Video : इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया था, जिसे लाखों व्यूज और likes चुके हैं। जुगाड़ के वीडियो इंटरनेट पर खूब देखे जाते हैं। कमाल की बात है कि इनमें से कुछ जुगाड़ू लोगों को इतने काम के लगते हैं कि वह उनका इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाते। अब इस ऑटोमैटिक हैंडपंप बनाने के जुगाड़ को ही ले लीजिए, जिसे देखकर सोशल मीडिया की जनता इम्प्रेस हो गई है। क्योंकि भैया... एक बंदे ने साइकिल की पुरानी चेन-पैडल और एक स्विच की मदल से ऐसा कमाल कर दिया कि सब उसके मुरीद हो गए। तमाम यूजर्स ने इसको लेकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा कि जुगाड़ का ये वीडियो देश से बाहर नहीं जाना चाहिए, तो दूसने ने लिखा कि इससे बढ़िया तो एक मोटर ही सेट कर लेता। वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट में लिखकर बताइए। बता दें, इस वीडियो को इंस्टा...